बैरकपुर : काली मंदिर में पूजा करने के बाद शुक्रवार से भाटपाड़ा 15 नंबर वार्ड की बीजेपी प्रत्याशी ममता चटर्जी ने चुनाव प्रचार शुरू किया। ममता राजनीति के क्षेत्र में बिल्कुल नई हैं लेकिन उनके पुत्र शुभेन्दु चटर्जी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष हैं।
वहीं ममता के पति श्यामल चटर्जी भाटपाड़ा नगर पालिका में अस्थायी ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करते हैं। शुक्रवार को गोलघर एक नंबर काली मंदिर में पूजा करने के बाद ममता चटर्जी ने घर-घर जाकर प्रचार किया। इसके साथ ही उन्होंने राहगीरों से भी बातचीत की। ममता ने कहा कि राजनीति में वे भले ही नई हैं लेकिन लोगों के पास जाने पर उन्हें लोगों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसकी वजह से वे जीत को लेकर भी आश्वस्त हैं।