रिसड़ा हिंसा मामले पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने राज्यपाल से की बात

Dilip Ghosh

कोलकाता : रिसड़ा में हुई हिंसा की घटना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से बात की। दिलीप घोष ने आज, सोमवार को सुबह की फ्लाइट से नयी दिल्ली के लिए रवाना होने के दौरान यह बात कही। उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा सांसद ने दावा किया कि इस घटना के बारे में राज्यपाल ने उन्हें फोन किया था।

राज्यपाल ने उनसे रिसड़ा में हुए हिंसा को लेकर बात की। दिलीप घोष ने बताया कि राज्यपाल ने उनके और एक अन्य विधायक के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

दिलीप घोष ने इस घटना को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस पूरे मामले में केंद्र को पत्र लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से पत्र भेजा गया है। मैं अलग से किसी से कुछ नहीं कह रहा हूं। लेकिन अगर कश्मीर शांत है तो बंगाल क्यों नहीं हो सकता। ऐसा लगता है सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है। दंगा कैसे हुआ? पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की? पुलिस को और सतर्क होना चाहिए था। अब इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + = 19