आतंकियों के निशाने पर हैं बिहार के भाजपा नेता

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के कुछ नेता भी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर हैं। इसका खुलासा खुफिया एजेंसी आईबी ने किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। आईबी की रिपार्ट के अनुसार बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं।

आईबी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में भाजपा के खिलाफ हमले की बात लिखी है और इसे लिखने के बाद संगठन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर भी किया है। अब पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ ही रेल पुलिस को अलर्ट किया है।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी लेटर के अनुसार, ‘@khorasandairy” ने टि्वटर पर भी 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रान्त (आईएसकेपी) के कवर पेज को शेयर किया था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है। वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका ने अपने नए एडिशन में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले की बात को लिखा है। इस बात के सामने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है।

बिहार में भाजपा के इन नेताओं पर होगा खास ध्यान

उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के 17 सांसद हैं। गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, डॉ संजय जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित कई नेता अपने बयान और हिंदुत्व के कारण चर्चा में बने रहते हैं। यही वजह है कि ये तमाम नेता अब आतंकियों के निशाने पर हैं और इन्हें लगातार उनसे खतरा बताया जा रहा है। हालांकि केंद्र ने पहले ही लगभग 12 भाजपा नेताओं को वाई और कई नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा भी दे रखी है। फिलहाल इन नेताओं को ज्यादा अहतियात बरतने की जरुरत है।

बिहार में भाजपा के विधायकों की बात करे तो यहां 77 विधायक हैं, इनमें हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया, संजय सिंह और पवन जायसवाल को भाजपा विधायकों में फायर ब्रांड माना जाता है जो आतंकियों के निशाने पर हो सकते है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और अश्विनी चौबे को पहले से ही केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है। जब बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल हुआ और भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया तो सांसद संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

64 + = 70