बंगाल के चुनावी हिंसा में मारे गए व्यक्ति को तृणमूल बता रही कार्यकर्ता, भाजपा सांसद ने कहा : बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय अपराधी

कोलकाता : कूचबिहार के दिनहटा में मंगलवार को फायरिंग की घटना में मारे गए व्यक्ति को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपना कार्यकर्ता बता रही है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि जो व्यक्ति मारा गया है वह बांग्लादेश का नागरिक है और अंतरराष्ट्रीय अपराधी है। उन्होंने प्रेस वार्ता के समय मारे गए व्यक्ति का बांग्लादेशी वोटर कार्ड भी दिखाया है। मारे गए व्यक्ति का नाम बाबू हक है। कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सनी राज ने कहा है कि शीतलदह की घटना में स्थानीय दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बयान देते हुए कहा था कि मुझे जानकारी मिली है कि कूचबिहार में भी एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। फायरिंग का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा पर लगाया था। इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने पहले अपने बयान में कहा था कि बांग्लादेश से अपराधी भारत आए थे और हमले की घटना को अंजाम दिया था। अब कहा जा रहा है कि भाजपा ने हमला किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी लोगों को तृणमूल कांग्रेस भारत ला रही है और उन्हें यहां का आधार कार्ड बनवा रही है। मारा गया व्यक्ति बाबू हक भी भारत का आधार कार्ड हासिल करने में सफल रहा था। उसे दिलवाया गया था ताकि तृणमूल कांग्रेस को वोट दे सके। यह सब कुछ जानबूझकर किया जा रहा है ताकि भारत में जनसांख्यिकी को बिगाड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जो बाबू हक मारा गया है वह बांग्लादेश का भी कुख्यात अपराधी रहा है। ऐसे ही लोगों को तृणमूल भारत में प्रवेश करा रही है ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

74 − 65 =