सांसद जगन्नाथ सरकार पर हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाम किया एनएच-12

कोलकाता : नदिया जिले के रानाघाट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार के वाहन पर कथित तौर पर बम से हमले के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल को जोड़ने वाले अति व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसकी जानकारी खुद सरकार ने दी है।

रविवार को उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वह “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देख कर लौट रहे थे तब सिमुलतला इलाके में उनके वाहन पर बम फेंके गए। गाड़ी की गति कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटे होने की वजह से बम गाड़ी के पीछे गिरा और तेज आवाज के साथ ब्लास्ट भी हुआ। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान से मारने के लक्ष्य से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बम फेंके थे। सरकार ने कहा कि भाजपा के जीते हुए जनप्रतिनिधियों को डराने के लिए तृणमूल कांग्रेस हिंसक रास्ते अख्तियार कर रही है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं।

इधर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा जिसके बाद सड़क पर आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी है। शाम को कोलकाता के बालीगंज इलाक़े में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने माँगी रिपोर्ट

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार की रात सांसद जगन्नाथ सरकार की कार पर बम फेंके जाने की घटना को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है।

तृणमूल का पलटवार

इधर जगन्नाथ सरकार ने जिस इलाके में बमबारी के आरोप लगाए हैं वह अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है। उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौटे जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि बम से हमले और जान से मारने की कोशिश के जगन्नाथ सरकार के सारे दावे बनावटी और फर्जी हैं। घटना का तृणमूल से कोई लेना-देना नहीं है।

जयप्रकाश ने दावा किया कि हमले का सारा घटनाक्रम जगन्नाथ सरकार खुद बना रहे हैं ताकि उन्हें अतिरिक्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा मिल सके। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए जगन्नाथ सरकार को पार्टी ने प्रभारी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

26 − = 19