कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का मंगलवार को नबान्न अभियान है। ममता सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए भारी बारिश के बावजूद भाजपा के हजारों कार्यकर्ता जिलों से कोलकाता पहुंच गये हैं।
दूसरी ओर, इस अभियान को रोकने के लिए पुलिस भी तैयार है और जिलों से आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। कोलकाता और हावड़ा में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जुलूस को रोकने के लिए शहर को चारों ओर से घेर लिया गया है। विभिन्न सड़कों को बैरिकेड्स लगाये गये हैं। वॉटर कैनन के साथ पुलिस तैयार है।
Mamata Police is on a war footing, trying to crush a democratic political event.
The barricade of steel raised at Santragachi symbolizes her anxiety & timidity.
Remember this @MamataOfficial, no wall can stand up to the 'wave of democracy', it would be breached sooner than later. pic.twitter.com/0HKUNBf64s— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) September 13, 2022
A scared TMC is resorting to dictatorial tactics nd preventing @BJYMinWB & @BJP4Bengal Karyakartas from getting on the train to Kolkata. TMC is using their frontal organisation #WBPolice to prevent our Karyakartas from reaching Nabanna.@blsanthosh | @sunilbansalbjp@amitmalviya pic.twitter.com/uwnPSDFO1u
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) September 12, 2022
Despite @WBPolice ‘s obstacles & natural calamities,our workers have brought enthusiasm to #NabannoAbhiyan .Karyakartas of North Bengal were welcomed at Sealdah station. No obstacle is an obstacle today.We cannot be stopped by police or barricades. We are proud of our Karyakartas pic.twitter.com/y9bmy6MyKR
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) September 13, 2022
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक विशेष आयुक्त दमयंती सेन सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। दो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के प्रभारी हैं। सुरक्षा व्यवस्था में डीसी रैंक के 18 अधिकारी तैनात हैं। इसके अलावा 32 सहायक आयुक्त, 62 निरीक्षक तैनात हैं।
कोलकाता पुलिस ने ट्रैफ़िक को लेकर सलाह जारी की है। हालाँकि पुलिस ने नबान्न अभियान की अनुमति नहीं दी है लेकिन कॉलेज स्क्वायर से हावड़ा जाने के लिए अति व्यस्त महात्मा गांधी रोड समेत अन्य कई सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रख कर वैकल्पिक रूट तैयार किए गए हैं।