कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए केंद्रीय वालों की ओर से शुक्रवार को बीएसएफ के आईजी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। इसमें उन्होंने चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय जवानों की ओर से की गई कार्रवाई का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मतदान वाले दिन आठ राउंड फायरिंग की गई है। मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में हालात बिगड़ने के बाद केंद्रीय बलों के जवानों ने फायरिंग की। हालांकि किसी को लक्ष्य कर फायरिंग नहीं की गई है बल्कि हवाई फायरिंग की गई थी ताकि हालात को संभाला जा सके। इसके अलावा सेंट्रल फोर्स ने कुल 11 प्राथमिकी भी दर्ज की है।
बीएसएफ के आईजी ने अपने हलफनामे में यह भी बताया है कि नदिया, कूचबिहार समेत अन्य जगहों पर केंद्रीय बलों को लक्ष्य कर बमबारी, गोलीबारी और पथराव भी हुए हैं। सभी जगहों पर बिना किसी जानमाल के नुकसान जवानों ने हालात को संभाला है।