कोलकाता : छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड की जाँच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि छत से गिरने से पहले खान के शरीर पर कई गंभीर चोटें लगी थी।
इस मामले में जांच की गति धीमी होने को लेकर परिवार की ओर से दाखिल एक याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। रविवार को पोस्टमार्टम की प्रारम्भिक रिपोर्ट भी आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि कि खान के शरीर में बाएं कान के ऊपर सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इसके अलावा उनके शरीर पर अन्य गंभीर चोटें लगी थीं। रीड की हड्डी पर भी वार किया गया था। आशंका है कि अनीस के छत से गिरने के पहले उनकी जबरदस्त पिटाई की गई थी।
दरअसल, 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी में चार लोग हावड़ा के आमता स्थित अनीस खान के घर गए थे। आरोप है कि इन लोगों ने खान को मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। अनीस के परिजन घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। कोर्ट ने भी एसआईटी जांच को मंजूरी दी है और अगले महीने तक घटना की जांच पूरी करने को कहा है।