मवेशी तस्करी : ईडी ने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को किया गिरफ्तार

कोलकाता : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दिनभर की पूछताछ के बाद शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ईडी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्हें इसके पहले दो बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन नहीं आई थीं। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय मुख्यालय में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उसी के मुताबिक वह आई थीं। उनसे कई सारे सवाल पूछे गए, जिससे संबंधित दस्तावेज भी केंद्रीय एजेंसियों के पास मौजूद हैं। उन दस्तावेजों को उन्हें दिखाया भी गया लेकिन किसी भी सवाल का जवाब सुकन्या ने नहीं दिया। यहां तक कि जांच में वह किसी तरह से सहयोग नहीं कर रही थीं और केंद्रीय एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही थीं। गुरुवार को ईडी उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की कोशिश करेगा।

आठ महीने पहले उनके पिता अनुब्रत मंडल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था और बंगाल से रिमांड पर दिल्ली ले गया। वहां वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। आरोप है कि उनकी बेटी सुकन्या मंडल के नाम दो राइस मिल और कई अन्य संपत्तियां खरीद कर मवेशी तस्करी से हासिल हुई राशि को ब्लैक से व्हाइट किया गया है। सुकन्या पेशे से सरकारी शिक्षक भी हैं। यह भी आरोप है कि वह स्कूल नहीं जाती हैं और उनका हाजिरी का खाता घर पर आता है जहां हस्ताक्षर करती हैं। जिले में उनके पिता का रसूख ऐसा था कि लाल बत्ती पर रोक के बावजूद वह लगातार लाल बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। कलकत्ता हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी और सख्ती के बाद वह लाल बत्ती हटाई गई थी। माना जा रहा है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *