मवेशी तस्करी की जांच के सिलसिले में फिर बीरभूम पहुंचा सीबीआई, अनुब्रत की बेटी से हो रही पूछताछ

बोलपुर : मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने एक बार फिर बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बोलपुर स्थित घर पर छापेमारी की है। जांचकर्ता शुक्रवार की दोपहर बोलपुर के निचुपट्टी इलाके में अनुब्रत के घर पहुंचे। यहां उन्होंने अनुब्रत के कार्यालय की तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ कर रहे हैं।

सुकन्या से पूछताछ करने के लिए जांचकर्ता अनुब्रत के घर गए। इससे पहले 17 अगस्त को अनुब्रत की बेटी से बिना पूछताछ किये ही अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा था। उस वक्त सुकन्या ने कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस बार सुकन्या से पूछताछ के लिए सीबीआई की ओर से तमाम कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ का दौर शुरू हो चुका है।

अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं ने दावा किया कि उनकी कई संपत्तियों की जानकारी मिली हैं। जांचकर्ताओं ने बीरभूम इलाके में कई राइस मिलों पर छापेमारी की। उन्हीं राइस मिलों में से एक है भोले बम राइस मिल। चावल मिल के पूर्व मालिक श्यामल मंडल को पूछताछ के लिए अस्थायी शिविर में बुलाया गया था। शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ की गई। अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी भी शांतिनिकेतन स्थित अस्थायी सीबीआई कैंप में गए थे।

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त की सुबह सीबीआई ने बोलपुर के निचुपट्टी इलाके में केंद्रीय बलों के साथ अनुब्रत के घर पर छापेमारी की थी। कुछ समय बाद तृणमूल के इस नेता को मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद जैसे-जैसे दिन बीतते गए, जांचकर्ताओं ने तृणमूल नेता की कई संपत्तियों के ठिकाने का पता लगाने का दावा किया। हालांकि अनुब्रत ने मीडिया में दावा किया कि उनके पास कोई बेनामी संपत्ति नहीं है।

केंद्रीय जांचकर्ताओं ने दावा किया कि गाय तस्करी मामले में अनुब्रत और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों में 16.97 करोड़ रुपये मिले। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान मिली बड़ी रकम मुख्य रूप से अलग-अलग जिलों के कई बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में रखे गये थे। इसके अलावा, कोलकाता और बीरभूम में अनुब्रत की दिवंगत पत्नी छबि मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर कई संपत्तियां सीबीआई की निगरानी में हैं। जांचकर्ताओं को बोलपुर में अनुब्रत के रिश्तेदारों के नाम से कई चावल मिलें भी मिली हैं। इस संदर्भ में सुकन्या से पूछताछ इस प्रकरण में एक नया आयाम जोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

73 + = 76