सीबीआई ने चुनावी हिंसा मामले में फरार दो महिलाओं पर घोषित किया इनाम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामलों में आरोपित दो फरार महिलाओं की सूचना देने वालों को सीबीआई 50-50 हजार रुपये का इनाम देगी।

केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर 24 परगना के जगदल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की माँ शोभारानी मंडल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपितों की पहचान झरना मिस्त्री उर्फ मामूनी और प्रतिमा घोष उर्फ मोऊ के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ हत्या सहित हिंसक वारदात की कई मामले दर्ज हैं। सीबीआई ने इन दोनों की तस्वीरें जारी करते हुए कहा है कि इनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। इस संबंध में सीबीआई ने दो नंबर जारी किए हैं, जिसमें से एक लैंडलाइन नंबर है 033 23348713 जबकि दूसरा मोबाइल नंबर है 94330 44 837। केंद्रीय एजेंसी ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था। इसके अलावा कुछ महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ था। इन गंभीर अपराधों की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 69 = 73