बीरभूम नरसंहार मामले में सीबीआई ने पेट्रोल सप्लाई करने वाले को दबोचा

CBI

इस मामले में अब तक 6 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

कोलकाता : बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में 9 लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक और गिरफ्तारी की है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस मामले में सीबीआई ने रिटन शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आरोप है कि यह व्यक्ति ही आगजनी के लिए पेट्रोल लाया था। सूत्रों की मानें तो वारदात वाली 21 मार्च की रात जिस पेट्रोल से आग लगाई गई थी उसकी सप्लाई रिटन ने ही की थी। सीबीआई उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर किसके कहने पर वह पेट्रोल लाया, लाकर किसको दिया और आगजनी में कौन-कौन से लोग शामिल थे। सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में रिटन पेट्रोल लेकर जाते हुए दिख रहा है। उसी के आधार पर उसे पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

45 − = 43