चुनावी हिंसा मामले में अनुब्रत के करीबी दो विधायकों से सीबीआई ने की पूछताछ

CBI

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के सिलसिले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के दो करीबी विधायकों से दुर्गापुर में पूछताछ की है।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को लाभपुर और केतुग्राम से तृणमूल के विधायक अभिजीत सिंह और शेख शाहनवाज से पूछताछ हुई है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि दुर्गापुर में बनाए गए सीबीआई के अस्थाई कैंप में इन दोनों को हाजिर होने के लिए शुक्रवार को ही नोटिस जारी किया गया था। उसी के मुताबिक शनिवार सुबह के समय दोनों पहुंचे। इनसे बीरभूम जिले के लाभपुर में चुनाव बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में पूछताछ हो रही है।

इसी संबंध में अनुब्रत मंडल से भी दो दिनों तक लगातार मैराथन पूछताछ हुई है और उसी पूछताछ के बाद इन दोनों विधायकों के नाम के बारे में खुलासा हुआ था। इनके भी बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं ताकि अनुब्रत के बयानों से मिलाया जा सके। विसंगतियां मिलने पर इनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40 − = 31