बीरभूम नरसंहार सहित कई महत्वपूर्ण जांच में शामिल सीबीआई अधिकारी का तबादला

CBI

कोलकाता : बंगाल के बीरभूम नरसंहार और चुनाव बाद हिंसक घटनाओं की जांच करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उप महानिरीक्षक अखिलेश सिंह का तबादला कर नयी दिल्ली कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक अखिलेश सिंह को सीबीआई के नए ऑपरेशन स्पेशल ड्यूटी एंड रिसर्च विंग के उप महानिरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। सीबीआई के सूत्रों ने इसे नियमित तबादला बताया क्योंकि सिंह को शीघ्र ही महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाना है।

सीबीआई के उपमहानिरीक्षक अखिलेश सिंह कोलकाता क्षेत्र में एजेंसी की विशेष शाखा के प्रमुख के रूप में चुनाव के बाद हिंसक घटनाओं, बीरभूम जिले के बगटुई गांव में नरसंहार, कांग्रेस पार्षद तपन काँदु की हत्या और नदिया जिले के हाँसखाली में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म व मौत के मामलों की महत्वपूर्ण जांच का नेतृत्व कर रहे थे। इन महत्वपूर्ण जांचों में शामिल अधिकारी के तबादले पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इससे जांच भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकती है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि तमाम मामलों में जांच की अपेक्षित गति नहीं होने की वजह से उनका तबादला किया गया है।

सिंह दूसरे प्रमुख सीबीआई अधिकारी हैं, जिन्हें सीबीआई के कोलकाता जोन से स्थानांतरित किया गया है। इसी महीने के दूसरे सप्ताह में एजेंसी की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के प्रभारी संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव को कोलकाता से नई दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। श्रीवास्तव वित्तीय गबन जैसे चिट फंड, नारद वीडियो टेप घोटाला, मवेशी और कोयले की तस्करी और सबसे महत्वपूर्ण, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितताओं से जुड़े सभी मामलों के समग्र प्रभारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *