बोलपुर : सीबीआई की टीम ने गुरुवार को बीरभूम जिले के बोलपुर में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शांतिनिकेतन स्थित रतन कोठी गेस्ट हाउस में बैंक अधिकारियों को तलब कर उनसे पूछताछ शुरू की। सीबीआई के अधिकारियों ने सरकारी और निजी बैंकों समेत कई बैंकों के अधिकारियों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, उनसे मुख्य रूप से अनुब्रत मंडल और सायगल हुसैन के बैंक खातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार की रात ही शांतिनिकेतन के रतन कुटी गेस्ट हाउस स्थित सीबीआई के अस्थायी शिविर में पहुंच गया था।
रतन कोठी गेस्ट हाउस में रात भर रुकने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह बैंक अधिकारियों को तलब किया और उनसे पूछताछ शुरू की। सरकारी व निजी समेत कई बैंकों की बोलपुर शाखा के अधिकारियों से पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक, अनुब्रत मंडल और सायगल हुसैन और विभिन्न चावल मिलों में मिले सभी बैंक दस्तावेजों का विवरण जानने के लिए बैंक अधिकारियों को तलब किया गया। सीबीआई ने उनसे अनुब्रत और सायगल के बैंक खातों का ब्योरा मांगा और सभी बैंक दस्तावेजों की जांच की। कुल मिलाकर रतन कोठी गेस्ट हाउस में गुरुवार की सुबह से काफी चहल-पहल देखने को मिली।
उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में आरोपित अनुब्रत मंडल और उसके अंगरक्षक सायगल हुसैन फिलहाल जेल हिरासत में हैं। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक इनके नाम कई संपत्तियां मिली हैं।