बाली में इस बार डेंगू से 6 महीने की बच्ची की हुई मौत

हावड़ा : हावड़ा जिले के बाली में डेंगू से एक और मौत हुई है। बेलूर में 6 महीने की नूर अक्सा नामक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई है। बेलूर थाना क्षेत्र के जॉय बीबी रोड नंबर 86 निवासी बच्ची की रक्त जांच रिपोर्ट में एक सितंबर को डेंगू की पुष्टि हुई थी। दो सितंबर को बच्ची को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां बच्ची का इलाज चल रहा था। बुधवार की रात अस्पताल में नूर की मौत हो गई। बच्ची के मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण डेंगू बताया गया है।

बच्ची के पिता गुलाम जरकानी ने गुरुवार को बताया कि उनकी 6 माह की बेटी 22 अगस्त से सर्दी और बुखार से पीड़ित थी। स्थानीय चिकित्सक द्वारा दी गई दवा लेने के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ। फिर स्थानीय डॉक्टर ने एक्स-रे और ब्लड टेस्ट कराने को कहा। रक्त परीक्षण के बाद डेंगू का पता चला था। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्ची वार्ड नंबर 58 की निवासी है। दरअसल बाली के इस वार्ड में 6 सितंबर को एक और युवक की डेंगू से मौत हुई थी। शख्स का नाम तौसीफ सरदार (29) है। वह एक सिविल इंजीनियर भी थे। आंदुल रोड के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हुई थी।

उस क्षेत्र में डेंगू से एक और मौत प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों में काफी दहशत फैल गई है। मौत के कारणों की जांच कर इलाके को साफ-सुथरा रखने का आश्वासन दिया है। गुरुवार की शाम तक इस बच्ची को लेकर हावड़ा और बाली क्षेत्र में डेंगू से कुल पांच मौतें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 50 = 58