चिटफंड मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता को 5 दिनों की सीबीआई रिमांड

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर शिल्पांचल की हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू साहनी को सीबीआई ने शनिवार को आसनसोल स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। शनिवार की सुबह सीबीआई की टीम सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय से साहनी को लेकर आसनसोल के लिए रवाना हुई।

गौरतलब है कि सीबीआई ने न्यूटाउन स्थित उनके फ्लैट से 80 लाख रुपये नगद और आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। इसके अलावा पौने तीन करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। थाईलैंड के बैंक में उनके खाते भी मिले हैं। उनका हालीशहर में एक गेस्ट हाउस भी है जिसके जरिए हवाला कारोबार के प्रमाण भी मिल रहे हैं। चिटफंड मामले में वह लंबे समय से शामिल रहे हैं। उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

इस बीच राजू साहनी ने खुद के निर्दोष होने का दावा करते हुए कहा कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा। बर्धमान सन्मार्ग के नाम से एक चिट फंड कम्पनी ने लोगों से ठगी की है। सीबीआई का दावा है कि उक्त कम्पनी से साहनी को भारी-भरकम राशि मिलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23 + = 26