दुर्गापुर : पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) अंचल कार्यालय, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय एवं मण्डल कार्यालय, दुर्गापुर द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दी माह (14 सितम्बर से 13 अक्टूबर, 2022) के पूर्ण होने पर दुर्गापुर स्थित ‘सृजनी’ भवन में एक विचार संगोष्ठी एवं मुख्य राजभाषा समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. दामोदर मिश्र ने “हिंदी भाषा साहित्य: बंगीय भूमिका” विषय पर विचार रखते हुए हिन्दी, बांग्ला, उड़िया सहित अन्य भाषाओं के एक ही परिवार से होने, भाषाई एवं साहित्यिक एकता, साहित्य एवं जन आंदोलनों में बंग प्रदेश के साहित्यकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका एवं उनके योगदान को रखते हुए भाषाई एवं क्षेत्रीयता के भेदभाव को नष्ट करने के आह्वान के साथ एकता का संदेश दिया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए अंचल प्रबंधक, दुर्गापुर अंचल प्रबीर कुमार ताह ने बैंक एवं व्यवसायिक कार्यों में हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी दिवस – 2022 के कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में दिए जाने वाले शीर्ष पुरस्कार “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” की श्रेणी में पंजाब नैशनल बैंक को द्वितीय पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसका श्रेय समस्त स्टाफ़ सदस्यों को दिया।
आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय प्रमुख विवेक मित्तल ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में गुलामी की हर एक निशानी को समाप्त करने के क्रम में कार्यालयों में हेलो, गुड मॉर्निग–गुड नाइट के स्थान पर सदेव नमस्ते, सुप्रभात–शुभरात्रि का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
मण्डल प्रमुख, दुर्गापुर मण्डल शिवानंद भंज ने बैंकिंग में राजभाषा कार्यन्य की स्थिति, बैंक पोर्टल, पीएनबी वन मोबाइल ऐप, बैंक एटीएम सहित समस्त डिजिटल प्लेटफार्म पर बैंक द्वारा हिंदी, द्विभाषी, क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकों लिए उपलब्ध सूचना के साथ बैंक के महत्वपूर्ण उत्पादों एवं ग्राहक सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे।
समारोह में बैंक अधिकारियों में रमेश प्रसाद और शंकर बनिक ने काव्यपाठ किये।
मुख्य प्रबंधक सुमन कुमार सिंह, दयामय माजी, अभिजीत बनर्जी, नाचन रोड शाखा के शत्रुघ्न कुमार साह ने संगीत प्रस्तुत किया।
बैंक स्टाफ सदस्यों की प्रतिभावान बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में हिन्दी माह के दौरान आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं में विजयी रहे पुरस्कार विजेताओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
अंचल स्तरीय लाला लाजपत राय शील्ड प्रतियोगिता की श्रेणी में क्रमशः मण्डल कार्यालय बर्द्धमान को प्रथम, मालदा को द्वितीय, पुरूलिया एवं नदिया को संयुक्त रूप से तृतीय, मुर्शिदाबाद, न्यू जलपाईगुड़ी एवं दुर्गापुर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया जिसे उन मण्डलों के राजभाषा अधिकारियों ने प्राप्त किये।
समारोह में उप अंचल प्रबंधक निशिकांत नायक, सहायक महाप्रबंधक रौशन कुमार, राजेश कुमार अजीत पट्टनायक, विशिष्ट अतिथि पानागढ़ हिंदी प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार शर्मा, इस्पात संयंत्र से सीमा सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक–प्रभारी राजभाषा सुमन कुमार सिंह ने किया तथा संचालन एवं संयोजन प्रबंधक राजभाषा आनन्द कुमार मिश्र ने किया।