कोलकाता : सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन समारोह में न्योता देने को लेकर पहले ही विवाद छिड़ गया है। इस बीच, रविवार को प्रातः भ्रमण के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
मेदिनीपुर से भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा दे रही है, इसे बना रही है, वह उद्घाटन करेगी। राज्य सरकार को केंद्र से पैसे की जरूरत है, वो ले लीजिए लेकिन कोई शिष्टाचार नहीं है। यहां राज्य सरकार के इतने कार्यक्रम होते हैं, क्या आपने हमें कभी पत्र दिया है?
उन्होंने कहा कि ममता राज्य के विकास में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को शामिल नहीं करती हैं, यहां तक कि भाजपा सांसदों और विधायकों को भी हर जिले में सरकारी प्रशासनिक बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जाता है। इसलिए रेलवे अधिकारियों ने सियालदह मेट्रो के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करके सही काम किया है।
तृणमूल ने सियालदह मेट्रो उद्घाटन मामले में भाजपा पर संकीर्ण राजनीति का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए यह घोषणा की और एक पट्टिका लगाकर अपनी जिम्मेदारी से दूर कर लिया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने काम पूरा कर लिया है और अगर इससे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान होता है तो उन्हें सियालदह मेट्रो में नहीं चढ़ना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है। यात्री सेवा गुरुवार यानी 14 जुलाई से शुरू होगी। मेट्रो रेल द्वारा सियालदह से सेक्टर पांच तक पहुंचा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उद्घाटन करेंगी लेकिन उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। इसे लेकर राज्य मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने केंद्र पर अभद्र राजनीति करने का आरोप लगाया है।