बंगाल पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सोमवार को करेंगी सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन

कोलकाता : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार की दोपहर पश्चिम बंगाल पहुंच गई हैं। यहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी है। वे सोमवार को कोलकाता के बहुप्रतीक्षित सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगी।

जानकारी के अनुसार रविवार को हावड़ा में केन्द्रीय मंत्री ईरानी के कई कार्यक्रम हैं। सबसे पहले वह हावड़ा के शरत सदन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ सांगठनिक बैठक करेंगी। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश भाजपा में महिला सशक्तिकरण के जरिए जान फूंकने की कोशिश स्मृति ईरानी करेंगी। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका दौरा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पश्चिम बंगाल में बड़ी आबादी ऐसी महिलाओं की है, जो केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित हैं। इसके बाद वह रामराजातला के राम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगी।

सोमवार को केन्द्रीय मंत्री बहुप्रतीक्षित सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगी। मेट्रो रेल के सूत्रों ने बताया है कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़, सांसद सुदीप बनर्जी, विधायक नैना बनर्जी और स्थानीय प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए आमंत्रण भेजा गया है। उम्मीद है कि सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी क्योंकि इस परियोजना को उन्होंने ही रेल मंत्री रहते हुए इस प्रोजेक्ट की अनुमति दी थी। सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

93 − 84 =