बंगाल को आवश्यकता से अधिक धन देता है केंद्र : दिलीप घोष

Dilip Ghosh

कोलकाता : केंद्र सरकार पर बंगाल के हिस्से का धन नहीं देने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को आवश्यकता से अधिक धन देती है।

गुरुवार को मॉर्निंग वॉक करने निकले दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ बातें करके लोगों को भ्रम में रखना चाहती हैं। पहले उन्हें अपने सरकारी कर्मचारियों को पेंशन और महंगाई भत्ता देना चाहिए। सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मचारी सड़कों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका भविष्य नष्ट हो रहा है। केंद्र सरकार बंगाल को आवश्यकता से अधिक धन देती है लेकिन ममता बनर्जी रोज ही खाता कलम लेकर बैठी रहती हैं और खुद कुछ नहीं करती हैं।

जूट उद्योग को लेकर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर ममता सरकार सच में जूट उद्योग की भलाई चाहती है तो उसे केवल जूट उद्योग ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य उद्योगों को बचाने के लिए भी केंद्र सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए। अर्जुन सिंह ने जो सवाल खड़ा किया है उसका समाधान किया जाना चाहिए। इसके लिए त्रिपक्षीय बैठक जरूरी है जिसमें जूट मिल प्रबंधन के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार शामिल हो।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बार-बार केंद्र से राज्य का बकाया मांग कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। जब बीरभूम में नरसंहार होता है तो केंद्र से रुपये मांगती हैं, जब महिलाओं से दुष्कर्म होता है तो रुपये मांगने लगती हैं। जब डीजल पेट्रोल की कीमतें कम करने का अधिकार राज्य सरकारों को है जिससे जनता को राहत मिल सके तो वे लोगों को राहत देने के बजाय केंद्र से बकाया मांगने का ढोंग कर रही हैं, लोग उन्हें भली-भांति समझते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =