जलपाईगुड़ी दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की

– मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के माल बाजार में बुधवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान माल नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है।

गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया है, जलपाईगुड़ी के माल नदी में अचानक बाढ़ आने से प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्घटना हुई है। इसमें 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना मिले। माल बाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 13 लोगों का इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का बचाव अभियान अभी भी जारी है। पुलिस और सिविल डिफेंस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगभग 70 लोगों को बचाया है। मैं उनके निस्वार्थ सेवा की सराहना करती हूं। अब किसी और के लापता होने की कोई सूचना नहीं है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके लिए एक अलग से हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। यह नंबर है 03561 230 780, 90739 36815

उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात माल नदी में प्रतिमा विसर्जन के समय अचानक पहाड़ से तेजी से पानी आने पर नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। अचानक पानी आने से 40 से अधिक लोग नदी के बीच एक टापू पर फंस गए थे जिन्हें बचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

36 − 33 =