बजबज ब्लास्ट की भी सीआईडी जांच शुरू

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज के नंदराम इलाके में हुए ब्लास्ट की भी पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। सीआईडी के अधिकारी सोमवार की दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंचे और कई लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर गई थी जिसने तस्वीर आदि लेने के बाद फिंगरप्रिंट्स और अन्य नमूने संग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात यहां पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वारदात के बाद जिला पुलिस ने महेशतला और बजबज इलाके में मैराथन धरपकड़ और तलाशी अभियान चलाया है जिसमें 20 हजार किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए हैं जबकि 34 लोगों को पकड़ा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की भी एनआईए जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =