एडिनो वायरस के संक्रमण का जिक्र कर तृणमूल कर्मचारी संगठन ने की शुक्रवार की हड़ताल टालने की अपील

कोलकाता : महंगाई भत्ता देने की मांग पर पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों ने आगामी 10 मार्च यानी शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा की है। उस दिन राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त दफ्तरों में काम बंद रखने का आह्वान किया गया है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कर्मचारी संगठन ने राज्य में बच्चों के बीच फैले एडिनो वायरस संक्रमण का जिक्र कर हड़ताल टालने की अपील की है। संगठन के नेता मनोज चक्रवर्ती ने बुधवार को कहा कि राज्य में एडिनो वायरस संक्रमण के जो हालात बने हैं वैसे में सरकारी कर्मचारियों को उचित होगा कि वे प्रस्तावित हड़ताल टालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। हमलोग नीतिगत कारणों से हड़ताल के खिलाफ हैं। अब इस बार मानवीय पहलुओं को भी देखा जाना चाहिए।

मनोज ने कहा कि एडिनो वायरस संक्रमण के कारण कई बच्चों की मौत हो चुकी है। अनेक बच्चे संक्रमण की चपेट में हैं। ऐसे में प्रशासनिक हड़ताल युक्तिपूर्ण नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारी कोलकाता के शहीद मीनार में मंच बनाकर धरने पर बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि केंद्र सरकार के पैमाने के मुताबिक 39 फीसदी डीए जब तक नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

73 + = 77