पश्चिम बंगाल में लोगों को मौत के घाट उतार रही टीएमसी के साथ हाथ मिला रही कांग्रेसः स्मृति ईरानी

भोपाल : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लोगों को मौत के घाट उतार रही टीएमसी के साथ गठबंधन कर रही है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को ‘वत्सल भारत कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए भोपाल आईं थीं। यहां उन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उसी तृणमूल के साथ कांग्रेस हाथ मिला रही है, क्या राहुल गांधी को उनसे हाथ मिलाना मंज़ूर है, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं? मौत का यह खेला राहुल गांधी को क्यों स्वीकार है? ये प्रश्न उठता है।’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भोपाल पहुंचने पर महिला कांग्रेस ने उनके विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यहां लिंक रोड नंबर एक पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के काफिले को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री का रुट डायवर्ट कर दिया। हालांकि, इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की तख्तियां लिए नारेबाजी करती रहीं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना ने कहा कि जब गैस सिलेंडर 450 रुपये का था तब स्मृति ईरानी विरोध करती थीं, लेकिन आज 1200 रुपये का हो गया है तो उनका मुंह बंद क्यों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *