बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे बीसी रॉय अस्पताल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल से एक और कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से दो बच्चों की मौत की सूचना मिली। वहीं बाल संरक्षण आयोग के दो सदस्य आज बीसी राय अस्पताल पहुंचे।

आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी और सुदेशना रॉय ने इस दिन अस्पताल का दौरा किया। वे वहां एक घंटे तक रहीं।

बीसी रॉय हॉस्पिटल के मुताबिक मृत बच्चे का नाम सम्राट बारिक है। वह उत्तर 24 परगना जिला के बनगांव का रहने वाला है। वह 10 महीने का था। परिजनों ने सोमवार को सम्राट को अस्पताल में भर्ती कराया था। मृत बच्चे के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि लंबे समय से भर्ती था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बुखार भी था। फिर उसे यहां भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के फेफड़े फट रहे थे और खून बह रहा था। उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की।

उधर, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज से दो और बच्चों की मौत की खबर आई है। बुखार-सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतकों में से एक की पहचान शेख तमीम के रूप में हुई है। वह छह महीने का है। हावड़ा के उलुबेरिया के निवासी तमीम गत 26 फरवरी से भर्ती था। दूसरे बच्चे का नाम सायन पाल है। सायन हुगली का रहने वाला था। उसकी उम्र 10 माह थी। उसे चुचुरा इमामबाड़ा अस्पताल से मेडिकल में शिफ्ट किया गया था। हालांकि, अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। कलकत्ता मेडिकल अथॉरिटी ने स्वास्थ्य भवन से सवाल किया है कि ऐसे बच्चे की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे रेफर क्यों किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *