रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बनाए गए एसएससी मामले के विवादित मंत्री परेश अधिकारी

कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली मामले में सीबीआई पूछताछ का सामना कर रहे राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी को अब अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में कूचबिहार हल्दीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इसे लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

दरअसल राज्य के 198 अस्पतालों में नए चेयरमैन की नियुक्ति हुई है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में मेडिकल में जुड़े उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार से घिरे राज्य के विधायक और विवादित नेता निर्मल माझी को वहां रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया लेकिन उन्हें भी आमता ग्रामीण अस्पताल और वृंदावन ग्रामीण अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इधर कलकता मेडिकल कॉलेज में उनकी जगह विधायक डॉक्टर सुदीप्त राय को रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। अन्य अस्पतालों में भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हाल ही में आसनसोल से सांसद का चुनाव जीते शत्रुघ्न सिन्हा समेत मिमी चक्रवर्ती और शताब्दी रॉय को भी अलग-अलग अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएससी भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र से अधिकारी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुका है। उनकी बेटी अंकिता अधिकारी को गैरकानूनी तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी जगह बबीता सरकार को नौकरी देने का आदेश एक दिन पहले ही कोर्ट ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 35 = 42