नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अब निजी केन्द्रों से कोरोना महामारी से बचने के लिए बूस्टर डोज ले सकता है। दूसरे डोज और बूस्टर डोज के बीच करीब 9 महीने का अंतर होना चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
मंत्रालय के अनुसार निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि वर्तमान में सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से पहले और दूसरे डोज के लिए चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र की आबादी के लिए प्रीकॉशन डोज जारी रहेगा और इसमें तेजी भी लाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि देश में 15 से अधिक उम्र की आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को कम से कम एक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक और लगभग 83 प्रतिशत को दोनों डोज मिल चुका है।