सीपीएम को नहीं मिला ऑक्सीजन, दुखी हुई तृणमूल : अर्जुन सिंह

हावड़ा : हनुमान जन्मोत्सव पर हावड़ा के गुलमोहर इलाके में आयोजित एक धार्मिक शोभायात्रा में पहुंचे बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीपीएम को आड़े हाथों ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीपीएम को जब ऑक्सीजन नहीं मिला तो तृणमूल को बेहद अफसोस हुआ लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनैतिक तनातनी बंद होनी चाहिए। आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल पर बोतल फेंकने व जय बांग्ला का स्लोगन दिए जाने पर सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि इस तरह की राजनैतिक तनातनी अच्छी बात नहीं है। राजनीति किस दिशा में जा रही है, यह बंगाल की जनता देख रही है।

सांसद ने कहा कि वैसे भी राज्य में राजनैतिक हालात ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आज हनुमान जन्मोत्सव है, हनुमान जी अब भी जीवित हैं इसलिए हनुमान जन्मोत्सव का पालन होता है। अर्जुन सिंह ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर निकल रही शोभा यात्रा में पुलिस की भूमिका अच्छी होगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है।

इस शोभायात्रा में राज्य बीजेपी के नेता मनोज पांडेय, उमेश राय समेत अन्य नेता भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था। कई लोग घायल हुए थे। उत्तर हावड़ा में अर्जुन सिंह के नेतृत्व में और मध्य हावड़ा में तृणमूल नेता शैलेश राय के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + = 13