बारासात : उत्तर 24 परगना के बागदा कुलबेड़िया इलाके के एक साइकिल मिस्त्री ने लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीता है। एक करोड़ जीतने वाले व्यक्ति का नाम लक्ष्मण घोष है। वह उत्तर 24 परगना के बागदा कुलबेड़िया के निवासी हैं। इस खबर से पूरे घोष परिवार में खुशी की लहर है।
लक्ष्मण कुलबेड़िया के हेलेंचा बाजार में साइकिल मरम्मत की दुकान के मालिक हैं। परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं। हाई स्कूल पास करने के बाद बेटा भी पिता के साथ साइकिल रिपेयर के काम में पिता को सहयोग करता है। बेटी अब कॉलेज की छात्रा है। लक्ष्मण ने बड़े ही शौक से घर बनाना शुरू किया था लेकिन पैसों की कमी के कारण काम बीच में ही रुक गया। वे जल्द से जल्द पैसे इकट्ठा कर घर बनाना चाहते थे। अपने सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्मण कभी-कभी लॉटरी टिकट खरीदा करते थे। उन्होंने रविवार की रात को भी 60 रुपये खर्च कर लॉटरी टिकट लिया। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम लगा है।
करोड़ रुपये जीतने के बाद अब घोष परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि मैंने लॉटरी जीती और एक करोड़ रुपये जीते। मैं इस पैसे से बच्चों के सपनों को पूरा करूंगा। मैं घर भी ठीक कर दूंगा। मैं कभी-कभी लॉटरी जीतता था लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि मैं करोड़ रुपये जीतूंगा। लक्ष्मण की पत्नी सरस्वती घोष ने भी लॉटरी जीतने पर खुशी जताई।