खड़गे को बधाई देने पहुंचे धारीवाल, जोशी और राठौड़ तो दिव्या मदेरणा ने कसा तंज

जयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने निशाना साधा है। विधायक दिव्या मदेरणा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’एक समय वो जब ‘खड़गे जी’ इंतजार करते रहे, उनसे मिलने नहीं आए। आज समय बदला तो सबसे पहले पहुंचे हैं।’’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने के लिए सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे। उनके खास माने जाने वाले मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ भी खड़गे को बधाई देने पहुंचे। इन्हीं तीनों नेताओं पर 25 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल के समानांतर अलग रूप से विधायकों की बैठक बुलाने और आलाकमान के आदेशों की अवहेलना का आरोप है। खड़गे को बधाई देने के लिए इन नेताओं के दिल्ली पहुंचने के बाद ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए तंज कसा।

दिव्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक समय वो जब खड़गे जी इंतजार करते रहे, उनसे मिलने नहीं आए। आज समय बदला तो सबसे पहले पहुंचे हैं। दिव्या ने लिखा कि यह समय-समय की बात है। समय का फेर है -मिलने तक नहीं आए खड़गे जी के लाख बुलाने पर, विधायक दल की मीटिंग का बॉयकॉट कर समानांतर मीटिंग की और यही मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री प्रतिनिधि बनकर आए तो खड़गे जी के सामने शर्त रखी कि जो फैसला होगा वह 19 अक्टूबर के बाद होगा व हम सिर्फ सोनिया गांधी जी से मिलेंगे।

विधायक दिव्या ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाईकमान के खिलाफ साजिश वाले लोग सबसे पहले हैं, जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को बधाई देने दिल्ली गए हैं। संयोग से खड़गे ही विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने जयपुर भेजे गए पर्यवेक्षकों में से एक थे जिन्होंने बाद में अनुशासन समिति को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी। जिसके आधार पर नोटिस जारी हुए। दिव्या ने ट्वीट कर लिखा कि कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान, किए रंक राजा कई, निर्धन को धनवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 2 =