मिथुन चक्रवर्ती को देखने पहुंचे दिलीप घोष, संदेशखाली मामले पर की महत्वपूर्ण टिप्पणी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने अपोलो अस्पताल में जाकर यहां भर्ती मिथुन चक्रवर्ती की सेहत की खबर ली है। भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे। उनकी सेहत में सुधार हुई है और आज (सोमवार) को ही छुट्टी दी जा सकती है। उसके पहले दोपहर के समय दिलीप घोष उनकी सेहत की खबर लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है।

घोष ने कहा कि मिथुन दा अभी ठीक हैं। जल्द घर लौटेंगे। इस दौरान दिलीप घोष ने संदेश खाली मामले को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्पणी की। दिलीप घोष ने कहा कि संदेशखाली में आम लोग तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के आपराधिक गिरोह की मिलीभगत की वजह से रोज प्रताड़ित हो रहे हैं। इसलिए राज्यपाल वहां लोगों का हाल लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को संदेशखाली जाते समय शायद काले झंडे दिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी भी वहां जाने वाले हैं और उन्हें नाकेबंदी का सामना करना होगा। घोष ने कहा, ‘‘वह (राज्यपाल) एक संवेदनशील व्यक्ति हैं और जानते हैं कि लोग वहां प्रताड़ित किए जा रहे हैं। मुझे डर है कि कहीं उन्हें काले झंडे न दिखाए जाएं। उनके पूर्ववर्ती जगदीप धनखड़ के साथ ऐसी घटनाएं हुई थीं।’’

उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में महिलाओं ने बुधवार से लेकर रविवार तक लगातार विरोध प्रदर्शन और आगजनी की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उनके गिरोह ने उनका यौन उत्पीड़न किया तथा उनकी जमीन के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 67 = 70