कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए हुई नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर होने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इशारे इशारे में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अभी बड़ी मछलियां भी जाल में फँसेंगी। शनिवार को प्रातः भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार हुआ है। करोड़ों रुपये घूस के तौर पर लिए गए हैं। घोष ने कहा कि जब भी सीबीआई अथवा ईडी तृणमूल नेताओं को बुलाता है तो वे या तो न्यायालय चले जाते हैं या बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं। अब इसकी वजह समझ में आ रही है। राज्यभर के लोगों को तृणमूल कांग्रेस ने ठगा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार बाग की जांच समिति ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ओएसडी का भी नाम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों की सूची में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 381 ऐसे लोगों की नियुक्ति हुई है जिन्होंने या तो परीक्षा नहीं दी थी या फेल होने के बावजूद मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिए गए थे।