दिलीप का ममता सरकार पर निशाना, कहा – भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए पूजा समितियों को खैरात का ऐलान

Dilip Ghosh

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार राज्य की 43 हजार पूजा समितियों को 60-60 हजार रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है। इसे लेकर मीडिया में काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में फिलहाल भ्रष्टाचार को लेकर जो किरकिरी हो रही है उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ममता ने पूजा समितियों को खैरात बांटने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बंगाल के भोले-भाले लोगों को किसी भी तरह सुंदर लाने की हर कवायद ममता बनर्जी करती हैं। इधर-उधर की बातें, बड़ी-बड़ी बातें, बिना सिर पैर की बातें कर ध्यान भटका दिया जाता है। राज्य के लोग 500 रुपये लेकर खुश हैं। पार्थ चटर्जी और केष्टो के भ्रष्टाचार को कौन याद रखता है? ममता ने दुर्गा पूजा समितियों को वित्तीय मदद और बिजली बिल में छूट की घोषणा की है, इसकी कीमत आम जनता को चुकानी होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दुर्गा पूजा समितियों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी गई थी जिसे इस साल बढ़ाकर 60-60 हजार रुपये कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *