यूपी में ड्रग माफियाओं की जब्त होगी संपत्ति, लगेंगे पोस्टर

CM Yogi Aadityanath
  •  मुख्यमंत्री योगी ने दिए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब तथा ड्रग के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाने की कार्रवाई की जाये। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर्स लगाए जाएँ ताकि राष्ट्र के ख़िलाफ़ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक़ सिखाया जा सके।

प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए योगी सरकार ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में यूपी पुलिस ने सोमवार को हुक्का बार एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ अभियान चलाया। प्रदेश भर के 342 हुक्का बारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। इस अभियान में 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 22 = 31