कांग्रेस विधायकों का खुलासा : कोलकाता से पहले भी लाखों रुपये ले जा चुके हैं झारखंड

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पांचला थाना क्षेत्र में गत 30 जुलाई को पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों से पूछताछ में सीआईडी को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि ये विधायक पहले भी कोलकाता से लाखों रुपये ले जा चुके हैं। इस बार इनके पास से जो 49 लाख रुपये बरामद हुए हैं वे महेंद्र अग्रवाल नाम के कारोबारी के जरिए भेजे गए थे। एक दिन पहले ही महेंद्र अग्रवाल को साल्टलेक स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान वे बीमार पड़ गये थे जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें अस्पताल से लाकर पूछताछ की गई।

पता चला है कि पहले भी गिरफ्तार विधायक इरफान अंसारी और राजेश कश्यप कोलकाता आ चुके हैं और महेंद्र अग्रवाल की मदद से लाखों रुपये ले जा चुके हैं। जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि कांग्रेस के तीनों विधायक 20 जुलाई को गुवाहाटी गए थे। उसके बाद 21 जुलाई को वे कोलकाता आए थे और 75 लाख रुपये यहां उन्हें दिए गए थे। पता चला है कि हवाला कारोबार की मदद से गुवाहाटी से ही रुपये देने का निर्देश दिया गया था। महेंद्र अग्रवाल से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रुपये देने का निर्देश कौन देता था और कौन लोग रुपये पहुंचाते थे?

महेंद्र अग्रवाल ने सीआईडी अधिकारियों को बताया है कि जो 49 लाख झारखंड के कांग्रेस विधायकों से बरामद किए गए थे वे उनके नहीं है। महेंद्र ने बताया है कि वह केवल माध्यम के रूप में काम करते थे। विधायकों के खास लोगों ने महेंद्र अग्रवाल तक रुपये पहुंचाए थे और वहां से विधायक के लोग ही आकर रुपये ले गए हैं। महेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि उनके पास बैग रख दिया गया था, उसमें क्या है यह नहीं बताया गया। परिचित लोग थे इसीलिए उन्होंने पूछा नहीं।

अग्रवाल ने सीआईडी को यह भी बताया है कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि बैग में रुपये भरे हुए हैं। बुधवार देर रात तक उनसे पूछताछ हुई है जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। गुरुवार को एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय बुलाया गया है जहां वे हाजिर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 87 = 95