सीबीआई के हाथ लगे अनुब्रत की बेटी के नाम खरीदी गई जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे अधिकारी

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ सीबीआई शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी बीरभूम के बोलपुर स्थित जिला रजिस्ट्रार दफ्तर में पहुंचे।

पता चला है कि अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल के नाम एक जमीन के कागजात मिले हैं। इस बारे में पूछताछ करने और अतिरिक्त दस्तावेज हासिल करने के लिए सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा यह भी पता लगाया गया है कि मंडल और उनके रिश्तेदारों-करीबी लोगों के नाम कितनी जमीन है।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि बोलपुर के बल्लभपुर इलाके में 0.62 एकड़ जमीन के बारे में जानकारी मिली है जो सुकन्या के नाम पर है। बीरभूम जिला सब- रजिस्ट्रार ऑफिस के हेड क्लर्क शमशेर अली ने बताया है कि वर्ष 2008 के बाद विद्युत वरण गायेन के नाम पर कोई जमीन खरीदी गई है या नहीं, इसके बारे में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की है। इसके अलावा कई अन्य जमीन संबंधी दस्तावेजों के बारे में भी पूछा गया है। बोलपुर नगरपालिका के ग्रुप डी में विद्युत वरण काम करते हैं लेकिन उनकी संपत्ति किसी नौकरशाह से कम नहीं है। इसके अलावा अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड रहे राज्य पुलिस के कॉन्स्टेबल सायगल हुसैन के नाम पर भी कितनी जमीन है, इस बारे में भी जांच पड़ताल की गई है। फिलहाल सायगल सीबीआई की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ भी हो रही है।

हुसैन के करीब माधव केवर्तर नाम के एक और व्यक्ति के बारे में पता चला है जिसके नाम कई जमीन खरीदी गई है। खास बात यह है कि माधव की कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और आरोप लगे थे कि जान-बुझकर उसे मौत के घाट उतारा गया है ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा बरकरार रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 71 = 73