दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे डॉ. मोहन भागवत

कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे हैं। वे यहां संघ के एक पुराने स्वयंसेवक के घर ठहरे हुए हैं। इस दौरान वे राज्य की जानी-मानी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

संघ के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे में डॉ. भागवत संगठनात्मक बैठकें करेंगे। डॉ. भागवत जहां ठहरे हैं, वहां सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

इस दौरान वह राज्य की प्रतिष्ठित हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे, अभिनेता विक्टर बनर्जी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक उपेन विश्वास शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि चौबे भाजपा में शामिल होकर 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विक्टर बनर्जी प्रख्यात अभिनेता हैं और 2022 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। विश्वास सीबीआई से सेवानिवृत्त होने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और वर्ष 2011 से 2016 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री रहे। वर्ष 2021 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *