भुवनेश्वर : एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बुधवार की सुबह मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में महादेव मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
उन्होंने सबसे पहले महादेव मंदिर प्रागंण में झाड़ू लगाकर सफाई की और उसके बाद नंदी महाराज का आलिंगन कर उन्हें प्रणाम किया । उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना भी की। द्रौपदी मुर्मू रायरंगपुर से दो बार विधायक रही हैं। मंगलवार को बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में सत्ताधारी पक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रार्थी के रूप में उनके नाम पर मुहर लगी थी। वे 25 जून को नामांकन दाखिल करेंगी।