East West Metro Kolkata : Green Line में 8 दिन सेवा रहेगी बंद, जानें कब-कब

कोलकाता : मेट्रो रेलवे के ग्रीन लाइन में 13.02.2025 से 16.02.2025 और 20.02.2025 से 23.02.2025 तक यात्री सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

मेट्रो रेलवे द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसप्लानेड से सियालदह स्टेशनों के बीच सुरंग निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर V तक संपूर्ण ग्रीन लाइन मेट्रो कॉरिडोर के लिए संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (CBTC) प्रणाली के परीक्षण के लिए दो चरणों में 4-4 दिनों के लिए यात्री सेवा बंद रहेेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *