पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आज, नीतीश उठाएंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

◆ ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री नहीं होंगे शामिल

पटना : केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26 वीं बैठक आज (रविवार) पटना में दोपहर दो बजे से मुख्यमंत्री कार्यालय के संवाद कक्ष में होगी। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठाएंगे। बैठक में नदियों के गाद प्रबंधन सहित कोसी हाई डैम बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

Advertisement

क्षेत्रीय परिषद में व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें खनन, कुछ मदों में केन्द्रीय आर्थिक सहायता, बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, भूमि अधिग्रहण एवं भूमि स्थानांतरण, जल बंटवारा, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण स्कीम (डीबीटी) का कार्यान्वयन, राज्य- पुनर्गठन और क्षेत्रीय स्तर के सामान्य हित आदि शामिल हैं। राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15-22 के तहत साल 1957 में 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी। केंद्रीय गृहमंत्री इन पांचों क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष हैं।

Advertisement
Advertisement

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, कल्याणमंत्री चंपई सोरेन, पश्चिम बंगाल की वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्या और ओडिशा के मंत्री प्रदीप कुमार और तुषार क्रांति बेहरा शामिल होंगे। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना भी शामिल होंगे। तीन राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर को पटना एयरपोर्ट से सीधे संवाद कक्ष पहुंचेंगे। बैठक पांच बजे तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 8