कोलकाता : ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सायगल हुसैन को हिरासत में लेने के लिए तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले को विशेष महत्व देने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से अनुरोध किया गया है। ईडी ने कहा कि वे रविवार और यहां तक कि जरूरत पड़ने पर रात को भी सुनवाई के लिए तैयार हैं। इससे पहले आसनसोल वेकेशन कोर्ट ने सहगल को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की ईडी की याचिका खारिज कर दी थी। आदेश को चुनौती देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील की है। मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी थी। ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई के बाद सायगल हुसैन को गिरफ्तार किया है। अनुब्रत मंडल का अंगरक्षक फिलहाल आसनसोल जेल में है।
उल्लखनीय है कि मवेशी तस्करी के मामले में अनुब्रत मंडल और उनके अंगरक्षक सहगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान अनुब्रत मंडल की बड़ी संपत्ति का पता चला है। अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन का फ्लैट, मकान, जमीन कुल मिलाकर मिली संपत्ति की राशि राज्य के एक पुलिस कांस्टेबल की आय के अनुरूप नहीं है। इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है? एक अन्य केंद्रीय एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय, इस संबंध में सक्रिय है। ईडी ने रविवार को सायगल हुसैन से जेल में पूछताछ की। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने यह अनुमति दी थी।