तालाब से नाबालिग का शव बरामद, ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं को लौटाया

हुगली : चार दिन से लापता नाबालिग का शव रविवार को हुगली के जंगीपाड़ा में एक तालाब से बरामद किया गया है। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। स्थानीय निवासियों की मांग के अनुसार तालाब में काफी खोजबीन के बाद शव बरामद किया गया। इसे लेकर जंगीपाड़ा में सनसनी फैल गई और लोगों में तनाव का माहौल व्याप्त है। ऐसी स्थिति में, क्षेत्र में जाने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ा। उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल के इशारे पर उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उत्तरपाड़ा टाउन कांग्रेस के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि हम कार और बाइक लेकर गए थे, लगभग 25 लोग थे लेकिन ग्रामीणों ने हमारा पीछा किया, कार में तोड़फोड़ की। यह हमला हम पर तृणमूल की वजह से हुआ है। शव बरामद होने के बाद पुलिस नाबालिग की साइकिल की तलाश कर रही है। उसकी साइकिल कहां है यह देखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। बाद में दोपहर करीब 12 बजे प्रियंका टिबरेवाल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा। हालांकि उन्होंने थाने जाकर बात की।

उल्लेखनीय है कि नाबालिग चार दिनों से लापता थी। परिवार का आरोप है कि थाना में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने नाबालिग की तलाश में सक्रिय भूमिका नहीं निभाई। ग्रामीणों और परिवारों के दबाव में आखिरकार शनिवार की शाम के बाद खोजी कुत्तों की मदद से गोताखोरों को स्थानीय तालाब में उतारा गया। रविवार को शव सामने आया। शव पर कपड़े देखकर परिजनों ने बेटी की पहचान की। शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों की ओर से अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1