कोलकाता : ईस्ट वेस्ट मेट्रो सुरंग खुदाई की वजह से कोलकाता के बऊबाजार इलाके की जिन 14 इमारतों में दरार पड़ी है, जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की टीम ने उन्हें तोड़ने की सलाह दी है। इसके अलावा 57 और इमारतों की शिनाख्त की गई है जो बउबाजार से एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन के बीच सुरंग खुदाई की राह में है। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यहां की मिट्टी कमजोर होने की वजह से काम के दौरान इन इमारतों में भी दरार पड़ेगी और जानमाल के नुकसान का खतरा है। 14 इमारतों में दरार पड़ने की वजह से 142 निवासियों का विस्थापन हुआ है।
विशेषज्ञों की समिति ने सितंबर के अंत में केएमसी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उसने क्षेत्र में 71 आवासीय भवनों को ध्वस्त करने का सुझाव दिया। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भी ने यह माना है कि ये 71 भवन बेहद जर्जर हालत में हैं। हकीम ने कहा- हालांकि, समस्या यह है कि इन इमारतों के निवासियों को वही स्थान आवंटित नहीं किया जा सकता है जिन्हें ध्वस्त करने की आवश्यकता है। विस्थापितों को फ्लैटों में स्थानांतरित किया जा सकता है लेकिन निवासी स्थायी रूप से फ्लैट में शिफ्ट होने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में मकान मालिकों से बातचीत चल रही है।