भारी मात्रा में मादक टेबलेट और नगदी के साथ एसटीएफ ने 4 लोगों को दबोचा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भारी मात्रा में मादक टेबलेट और तीन लाख रुपये नगदी के साथ चार तस्करों को धर दबोचा है। यह जानकारी एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार की सुबह दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में से 28 वर्षीय राकेश शर्मा और 27 वर्षीय दिलीप रॉय नागालैंड के दीमापुर के रहने वाले हैं जबकि 31 साल का तपाजुल इस्लाम असम के होजाई शहर के जमुनामुख थाना क्षेत्र का निवासी है। चौथा शख्स 30 वर्षीय हबीबुर्रहमान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत वैष्णवनगर थाना क्षेत्र का निवासी है।

इन चारों को मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत बधपुकुर इलाके से गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मेथामफेटामिन की 30 हजार टेबलेट और तीन लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत इंग्लिश बाजार थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके पास इतने भारी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से आए और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे, इस बारे में पूछताछ हो रही है। इनके और साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 72 = 74