West Bengal – मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए 3 लोगों के परिवार को मिलेगा 10-10 लाख का मुआवजा : मुख्यमंत्री

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इमाम और मोअज्जिनों की बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की घर और दुकानों को नुकसान पहुंचा है, उनकी संपत्ति का भी मुआवजा सरकार देगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि “बांग्लार बाड़ी” योजना के तहत जिन लोगों के घर हिंसा में नष्ट हुए हैं, उन्हें फिर से घर बनाकर दिए जाएंगे। साथ ही जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है, उसकी जांच राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत करेंगे और नुकसान का आकलन कर उसके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के पीछे पूर्व नियोजित साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रामनवमी के दिन भाजपा की तरफ से दंगा कराने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वे असफल रहे। मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ वह पहले से तय था।”

वक्फ कानून में किए गए संशोधन को ‘अत्याचारी’ बताते हुए ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे ऐसे कानून को लागू न करें। उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है।”

मुख्यमंत्री ने बीएसएफ की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में सीमा पार से आए लोगों का हाथ हो सकता है। क्या सीमा की रक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है? मुझे बताया गया है कि बीएसएफ की गोली से एक व्यक्ति की मौत हुई। इस पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

हिंसा की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और बहुत से लोग घर छोड़कर भागे थे। राज्य प्रशासन ने उन्हें घर वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद के सूती, जंगीपुर, शमशेरगंज और फरक्का जैसे इलाकों में पिछले दिनों भारी अशांति फैली थी। स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *