मुंबई : मशहूर उद्योगपति तथा पद्मभूषण राहुल बजाज का रविवार शाम को पुणे में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बाबा रामदेव, सांसद सुप्रिया सुले व बजाज परिवार के लोग उपस्थित थे।
कारोबारी राहुल बजाज (83) का शनिवार को पुणे में निधन होने के बाद पार्थिव शरीर पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित उनके आवास पर लाया गया था। रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, रघुनाथ मासेलकर, पिंपरी चिंचवड़ की महापौर ऊषा उर्फ माई ढ़ोरे समेत हर क्षेत्र के विशिष्ट लोगों ने राहुल बजाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर बैकुंठधाम श्मशाम भूमि में लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ शाम साढ़े 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बाबा रामदेव ने कहा कि राहुल बजाज गांधीवादी परंपरा मानने वाले इंसान थे। पिछले 18 वर्षों से मेरा उनके साथ परिचय था। वे बहुत ही नेक इंसान थे और अपनी बात बेबाक तरीके से रखते थे। उनके निधन से उद्योग जगत की नहीं बल्कि देश की बहुत बड़ी क्षति हुई है। राहुल बजाज के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए भारी संख्या में बजाज समूह के कर्मचारी उपस्थित थे।