बंगाल पहुंची अग्निपथ के विरोध की आंच, ठाकुरनगर में रेल अवरोध

कोलकाता : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी आंदोलन शुरू हो गया है। शुक्रवार की सुबह उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में युवाओं ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया है। इसकी वजह से सुबह के समय विभिन्न लोकल ट्रेनों में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

विरोध प्रदर्शनों की वजह से सुबह के समय ही सियालदह बनगांव शाखा की रेल परिसेवा बाधित हुई है। सुबह 7:49 पर युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। अग्निपथ के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी करते हुए रेल पटरी जाम कर दी थी जिसके बाद कई लोकल ट्रेनें फंस गई थीं। डाउन बनगांव माझेरहाट लोकल, गोबरडांगा लोकल सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें अवरोध की वजह से अटक गईं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चार सालों के लिए सेना में नियुक्ति होगी और उसके बाद हमें वापस घर भेज दिया जाएगा, यह तो ऐसा लगता है जैसे विदेश में ठेके पर काम करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

82 − = 77