सांसद अर्जुन सिंह की अगुवाई में पूर्व पार्षद व नेता ने थामा बीजेपी का दामन

बैरकपुर : चुनाव से ठीक पहले गारुलिया में तृणमूल में बड़ी टूट हुई है। एक पूर्व पार्षद व एक अन्य नेता ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की अगुवाई में बीजेपी का दामन थाम लिया। गारुलिया के 5 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद दीपा सिंह व तृणमूल नेता रंजीत राय ने बीजेपी का दामन थामा।

इस मौके पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को प्रत्याशियों की सूची दो बार प्रकाशित करनी पड़ रही है। आज तक जीवन में ऐसे नहीं देखा है। वहीं प्रत्याशी बदले जाने से बंगाल के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि बस, ऑटो, टोटो, कारखाना बंद कर दिया जा रहा है। रेल व सड़क अवरोध कर लोगों की परेशानी बढ़ाई जा रही है, क्या यही तृणमूल का लोकतंत्र है? उन्होंने कहा कि तृणमूल समर्थक पार्टी के जिला ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन वे आम लोगों को परेशान कर रहे हैं।

अर्जुन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अभी सत्तारूढ़ दल में और टूट होनी बाकी है। उन्होंने कहा कि सही मायने में तृणमूल ने बंद बोतल से भूत निकाला है और अब ये भूत वापस बोतल में जाने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारी सबके सामने ही कह रहे थे कि पार्थ भौमिक और ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रुपये लेकर प्रत्याशियों का चुनाव किया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद दीपा सिंह ने कहा कि उन्हें वार्ड का काम नहीं करने दिया जा रहा था, उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था। अंत में उन्हें पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया। इसी वजह से उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।

इस दिन कार्यक्रम में बैरकपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष संदीप बनर्जी, पूर्व विधायक सुनील सिंह, राज्य कमेटी के युवा मोर्चा सदस्य कुंदन सिंह, युवा नेता आदित्य सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99 − = 97