पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेता कृष्णम राजू का निधन

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी से राजनीति शुरू करने वाले दक्षिण की फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू.वी. कृष्णम राजू का रविवार को तड़के यहां निधन हो गया। तेलुगु सिनेमा में उन्हें रिबेल स्टार कहा जाता रहा है। 90 के दशक में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश राज्यमंत्री थे। उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में सोमवार दोपहर बाद होगा।

83 वर्षीय कृष्णम राजू ने रविवार तड़के 3.30 बजे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इससे पहले शनिवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कृष्णम राजू, अभिनेता प्रभास के चाचा थे। कृष्णम राजू आखिरी बार फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आए थे।

सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, डायरेक्टर और फैंस कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही दुख की इस घड़ी में प्रभास और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में हुआ था।

फिल्म निदेशक मारुति ने सोशल मीडिया पर लिखा है-‘ये जानकर बेहद दुख हुआ कि दिग्गज एक्टर और रेबल स्टार कृष्णम राजू हमारे बीच नहीं हैं। प्रभास गारू और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान कृष्णम राजू सर की आत्मा को शांति दें। आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे।’

तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने भी कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘तेलुगु सिनेमा के रेबल स्टार कृष्णम राजू गारू के निधन के बारे में जानकार बेहद दुख हुआ। प्रभास गारू, उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ कृष्णम राजू के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

85 + = 93